रीडर इंपेक्ट:-आयुर्वेदिक अस्पताल सलौणी का मामला,रास्ता उखाडऩे व खुदाई से दीवार ढहने की मरम्मत करेंगे भूमि मालिक भास्कर न्यूज. सलौणी सलौणी स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल को जाने वाले रास्ते के साथ लगती भूमि को मालिकों ने उखाड़ दिया था, जिस कारण अस्पताल की चार दीवारी भी गिर गई थी। अस्पताल के डॉ. कमलेश सोनी, डॉ. धीमान ने इसकी शिकायत पंचायत व पुलिस में की थी। भास्कर ने भी मरीज बेहाल, रास्ते के कारण समाचार प्रमुखत: से छापा था। स्थानीय पंचायत प्रधान सुखराम शर्मा व पुलिस के हस्तक्षेप से रास्ते व चार दीवारी को बनाने की जिम्मेदारी उक्त भूमि मालिकों ने ले ली। इस प्रकार अस्पताल प्रशासन व भूमि मालिकों में समझौता हो गया है।
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157543-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157543-NOR.html
Post a Comment