भास्कर न्यूज-!-धनेटा युवाओं को समाज की सेवा करने के लिए आगे बढ़ कर कार्य करना चाहिए, तभी समाज को सही दिशा मिलेगी। यह शब्द जनरल जोरावर सिंह कॉलेज धनेटा में बीसीए विभाग के समन्वयक व इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर राकेश शर्मा ने नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा सम्मेलन 2012-13 में कहे। युवाओं से ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर की राष्ट्रीय स्वयंसेवी कोर से सपना शर्मा व रंजना शर्मा भी मौजूद थी। इस मौके पर सचिन जसवाल ने खेलों के महत्व, दीप कुमार ने आजाद भारत, रिशु ने आरक्षण, अनीता ने युवा वर्ग को आजादी, \\\'योति ने कन्या भ्रूण हत्या, विवेक शर्मा ने अनुशासन, आरती ने पर्यारवरण व आशा देवी ने महिला सहित कई युवाओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। इस अवसर अनुज कपूर, अंजना, कुलदीप, सपना, रंजना, प्रिया, रीतिका, रीतू, मीनाक्षी, पूनम, अनामिका, शिवानी, रीता, अनीता, किरण, डिंपल, निशा, संजय, सचिन, प्रदीप, कुलभूषण, प्रिंस, शंभू, मनीष सहित कई लोग उपस्थित थे।
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157540-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157540-NOR.html
Post a Comment