नलवाड़ी मेले में दंगल का आगाज

बिलासपुर राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का मुख्य आकर्षण रहने वाली कुश्तियां (छिंज) का बुधवार को अखाड़े की पूजा-अर्चना के साथ श्रीगणेश हो गया। उपायुक्त डा.अजय शर्मा ने ढोलों की थापों के साथ अखाडे़ की विधिवत पूजा कर कुश्तियों का शुभारंभ किया। बुधवार दोपहर हुई शुरुआत के बाद छडि़यों ने स्थानीय पहलवानों को एक-एक करके अखाड़े में बुलाया। पहलवान तीन-तीन के जोड़ों में अखाड़े में जीत हासिल करने के लिए जद्दोजहद करते रहे। ढोल की थाप और बैंड बाजों की मुधर ध्वनियों के साथ पहलवान एक-दूसरे को चित करने के लिए जोर आजमाइश करते हुए दिखे। उपायुक्त डा. अजय शर्मा ने कहा कि कुश्तियां या छिंज नलवाड़ी मेले का असली स्वरूप है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a8%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%86/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews