ठंड से कांपा चंबा

चंबा — बारिश की हल्की फुहारों से एक मर्तबा फिर जिला चंबा ठंड की चपेट में आ गया है, साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों में ऊंचाई वाली पहाडि़यों पर हल्की बर्फबारी होने की भी सूचना है। पिछले दो दिनों से जिला चंबा में मौसम ने बिगड़ैल रुख अपनाया हुआ है, जिसके चलते इन दो दिनों में जिला भर में सूर्य और बादलों के बीच लुकाछिपी का दौर भी जारी रहा। जानकारी के अनुसार गुरुवार को जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी के ऊंचाई वाली पहाडि़यों पर हल्का हिमपात हुआ है, जिसके चलते इन क्षेत्रों में पारा लुढ़कने के कारण काफी हद तक ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने 36 घंटों तक राज्य में पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होने की भविष्यबाणी की है, जिसके चलते मौसम ने भी जिला चंबा में अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि पूर्व के दिनों में मौसम के साफ होने के चलते लोगों ने ठंड से राहत महसूस की थी और ऊनी वस्त्र पहनने भी बंद कर दिए थे। वहीं अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते लोग गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर हो गए हैं। जिला मुख्यालय चंबा की ही बात करें तो गुरुवार को सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी हीटर सेंकते नजर आए। वहीं व्यवसायी भी झुंडों में आग सेंकते रहे। पता चला है कि जिला चंबा के तीसा, भरमौर, होली, पांगी, चुवाड़ी और सलूणी के ऊपरी क्षेत्रों में पूर्व के दिनों की अपेक्षा अब ठंड अधिक हो गई है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%a0%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews