गुराड़ एसएमसी पहुंची डीसी के द्वार

चंबा — राजकीय उच्च पाठशाला गुराड़ की स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने गुरुवार को उपायुक्त संदीप कदम से मुलाकात कर भू-स्खलन की जद में आए पाठशाला भवन के पिछले हिस्से में सुरक्षा दीवार के लिए बजट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल ने इस आशय की मांग को लेकर पारित प्रस्ताव की प्रति भी उपायुक्त को सौंपी। गुराड़ स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार के अलावा सदस्य सुभाष चंद, तिलक राज, नरेश कुमार, लेखराज, लाजम सिंह, चैन सिंह, कृष्ण सिंह, वीना, देखणू, संजीव कुमार व आशा देवी ने उपायुक्त को बताया कि पाठशाला भवन के पीछे भू-स्खलन आरंभ होने से भवन को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि अगर जल्द भू-स्खलन को रोकने के लिए कारगर कदम न उठाए गए तो कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा दीवार लगाने के लिए करीब एक लाख अठारह हजार रुपए का खर्च आएगा। उन्होंने उपायुक्त से निवेदन किया है कि जल्द बजट को मंजूरी दें, ताकि समय रहते सुरक्षा दीवार लगाकर पाठशाला भवन को बचाया जा सके। उपायुक्त संदीप कदम ने स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों को आश्वस्त किया है कि जल्द इस संबंध में कारगर कदम उठाकर समस्या का स्थायी हल कर दिया जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews