भाजपा ने की डराने-धमकाने की सियासत

बिझड़ी — प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा बहुत ही संतुलित बजट पेश किया गया है, जिसमंे प्रदेश के हर वर्ग को राहत प्रदान की गई है। यह शब्द बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सकरोह के कोहला गांव मंे विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। उन्हांेने कहा कि भाजपा ने आज तक प्रदेश में झूठ पर आधारित राजनीति की है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाआंे को अपना नाम देकर झूठा श्रेय लेने की नाकाम कोशिश की है। इंद्रदत्त लखनपाल ने पूर्व विधायक पर बरसते हुए कहा कि उन्हांेने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल मंे केवल डराने-धमकाने की ही राजनीति की है। क्षेत्र में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। सड़कांे, स्वास्थ्य की स्थिति दयनीय बनी हुई है। बड़सर में पानी की व्यवस्था चरमराई हुई है। उन्हांेने कहा कि उन्होंने अब तक विधानसभा क्षेत्र के जितने भी गांवांे का दौरा किया, वहां पर हर जगह समस्याआंे का अंबार है। भाजपा विधायक ने अपने कार्यकाल मंे केवल कच्ची सड़कांे पर अपने नाम के बोर्ड लगाकर उनके उद्घाटन पर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया है। इसके साथ ही क्षेत्र मंे स्वास्थ्य सुविधाआंे का भी टोटा है। लंबे अरसे से बड़सर रैफरल अस्पताल में स्टाफ भवन व बिझड़ी के अस्पतालों में स्टाफ की कमी चल रही है, परंतु पूर्व विधायक ने चुनावांे से पहले श्रेय लूटने के लिए बदहाल हुए आयुर्वेदिक अस्पताल बिझड़ी को दस बिस्तर करने की प्लेट लगाकर उद्घाटन कर दिया, परंतु वहां पर दो बिस्तर लगाने की जगह नहीं है। उन्हांेने कहा कि शीघ्र ही इन गलत तरीके से किए गए उद्घाटनांे की जांच होगी व किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा। इससे पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने रविवार को सुबह सोहारी पंचायत के बरला गांव मंे भी जनसभा को संबोधित किया। उन्हांेने कोहला गांव मंे गंदे पानी की निकासी को एक लाख रुपए, श्मशानघाट के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए व कोहला गांव की सड़क का शीघ्र निर्माण करवाने का आश्वासन लोगांे को दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, जिला महासचिव कमल पठानिया, सुरंेद्र अग्निहोत्री, प्रधान बुद्धि चंद, उपप्रधान प्रताप सिंह, कांशी राम, पूर्व प्रधान निक्का राम, वतन सिंह, प्रधान बल्ह बिहाल किशन कुमार, वेद प्रकाश अग्निहोत्री, सुच्चा सिंह, जगजीत, रविंद्र भुट्टो, बलराम, सतीश बली, जगदीश, चौकस राम उपस्थित रहे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews