संवाद सहयोगी, चंबा : जिला प्रशासन द्वारा रावी नदी पर न जाने के सख्त निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सैलानी प्रशासन के नियमों की परवाह किए बगैर रावी के किनारों पर उतर कर जमकर अठखेलियां कर रहे हैं। नदी की लहरों के साथ पर्यटक बेखोफ फोटो खिंचवा रहे हैं। रावी के किनारों में जाने का यह शौक सैलानियों के लिए खतरा बन सकता है।
पर्यटक जिला प्रशासन द्वारा नदी किनारों व मुख्य सड़क के किनारों पर स्थापित किए गए चेतावनी बोर्ड को भी अनदेखी कर रहे हैं। नियमों की अवहेलना व मस्ती पर्यटकों पर
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10185039.html
Post a Comment