अस्पतालों की सफाई के ठेके रद्द


नाहन — जिला सिरमौर के तीन सरकारी अस्पतालों जिसमें रिजनल अस्पताल नाहन के अलावा उपमंडल स्तरीय अस्पताल राजगढ़ व पांवटा साहिब शामिल है के सफाई के ठेके अचानक अंतिम क्षणों में रद्द किए जाने से विभाग की कार्यप्रणाली जहां सवालों में घिर गई है, वहीं ठेकेदारों में भी भारी रोष व्याप्त है। मंगलवार को नाहन स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जिला के तीन सरकारी अस्पतालों के सफाई के ठेकों के टेंडर प्रक्रिया के तहत टेंडर फार्म जमा करवाने की तिथि थी। जिला के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के ठेकेदार अस्पतालों के सफाई का ठेका लेने नाहन सीएमओ कार्यालय में जब टेंडर फार्म जमा करवाने पहुंचे तो ठेकेदारों के टेंडर फार्म विभाग द्वारा टेंडर बाक्स में नहीं डालने दिए गए। जानकारी के मुताबिक करीब 25 ठेकेदारों ने नाहन, पांवटा व राजगढ़ अस्पतालों के सफाई के ठेके को लेकर टेंडर फार्म लिए थे, जिन्हें जमा करवाने की अंतिम तिथि मंगलवार दोपहर दो बजे तक दी। ठेकेदार सुबह जब सीएमओ कार्यालय में फार्म जमा करवाने पहुंचे तो उनके आवेदन फार्म नहीं लिए गए। सफाई का ठेका लेने वाले संजय कुमार, किशन चंद, सिसोदिया आदि ने बताया कि वह दूरदराज के क्षेत्रों से सफाई का ठेका लेने नाहन पहुंचे, परंतु अंतिम क्षणों में विभाग ने उनके टेंडर फार्म जमा नहीं किए। उधर, इस संबंध में सीएमओ से संपर्क नहीं हो सका, परंतु जब स्वास्थ्य विभाग के सेक्शन आफिसर सुनील भारद्वाज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि निदेशालय से फिलहाल तीनों अस्पतालों के सफाई के ठेके को रद्द करने की सूचना आई है, जिसको लेकर नोटिस बोर्ड पर सूचित कर दिया गया था।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews