फोटो सहितभास्कर न्यूज, मंडीजिला मंडी में शिवरात्रि के अवसर पर जगह जगह धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। सुबह से ही शिवालयों में भगतों की कतार लगना शुरू हो गई थी। सारा दिन पूरा शहर ओम नम: शिवाय के जाप से गूंजता रहा। मंडी शहर के मुख्य भूतनाथ मंदिर में देर रात से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। इसके अतिरिक्त महामृत्युंजय मंदिर, एकादश रुद्र मंदिर पंचवक्त्र मंदिर, शिव शंभू मंदिर में हवन, पूजा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।सुंदरनगर: सुंदरनगर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव के जयकारे लगना शुरू हो गए। क्षेत्र के शिव मंदिरों में शिवलिंग पर दूध व बेलपत्र चढ़ाने के लिए ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही। क्षेत्र के ऐतिहासिक महादेव शिव मंदिर, कुलवाड़ा महादेव मंदिर, डोडेश्वर महादेव, शिव मंदिर भौण, गोपाल मंदिर तथा लक्ष्मीनारायण मंदिर में दिन भर लोगों की कतारें लगी रही। वहीं महादेव मंदिर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। प्राचीन कथा के अनुसार महादेव शिव मंदिर का...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-82-133177-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-82-133177-NOR.html
Post a Comment