Monday, March 11, 2013

ऊना अस्पताल में होगा इमरजेंसी ओटी : कौल सिंह

प्रतिनिधि, बंगाणा : स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने कहा है कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर शुरू किया जाएगा। ब्लाक मेडिकल आफिसर थानाकलां की जगह अब बंगाणा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठकर व्यवस्था देखेंगे।


ठाकुर कौल सिंह ने शुक्रवार देर शाम को बंगाणा के एक होटल में पत्रकारों से कहा कि ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में महीने में दो दफा आपरेशन थियेटर को साफ-सफाई के लिए बंद रखा जाना तकनीकी मजबूरी है जिसे देखते हुए यहां वैकल्पिक (इमरजेंसी) आपरेशन थियेटर की व्यवस्था की



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10205810.html


No comments:

Post a Comment