धर्मशाला, कांगड़ा, नगरोटा बगवां — परिवहन, खाद्य एवं आपूर्ति तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने मुख्यमंत्री द्वारा गुरुवार को वर्ष 2013-14 के लिए प्रस्तुत वार्षिक बजट में समाज के सभी वर्गों एवं प्रदेश के सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास की व्यवस्था की गई है। इससे प्रदेश में विकास को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बजट में प्रदेश की जनता को आगामी वित्त वर्ष में खाद्यान्नों पर उपदान जारी रखने के लिए 175 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। जिससे प्रदेश के लगभग 16 लाख राशनकार्ड धारक लाभान्वित होंगे। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को सुदृढ़ करने के लिए आगामी बजट में 160 करोड़ रुपए के अनुदान की व्यवस्था करने के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बजट में मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के अंतर्गत बेरोजगार एवं पात्र युवाओं को परमिट जारी करने संबंधी प्रावधान किए जाने का स्वागत किया है।
धर्मशाला — शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा गुरुवार को वर्ष 2013-14 के लिए प्रस्तुत वार्षिक बजट को विकासोन्मुखी एवं जनकल्याणकारी बताया है। इसमें समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है, जो कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता एवं उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का प्रतिफल है। सुधीर शर्मा ने प्रदेश के शहरों में रहने वाले निर्धन व्यक्तियों को दी जाने वाली आधारभूत सुविधाओं को सुधारने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी रिन्यूअल मिशन में 70 करोड़ की राशि का बजट में प्रावधान किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इसके अतिरिक्त शहरी निकायों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में विस्तार के लिए एशियन विकास बैंक के माध्यम से ऋण लेने की व्यवस्था करने पर विचार करने का स्वागत किया है। बजट में हर विभाग अपने संबंधित अधिनियमों, नियमों एवं निर्देशिकाओं की प्रक्रियाओं के सरलीकरण हेतु बजट में किए गए उल्लेख का भी स्वागत किया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a4/
Post a Comment