झूले एवं डोम प्लाट के लिए सही खरीदार न मिलने पर फिर रद हुई बोली


संवाददाता, बिलासपुर : बिलासपुर में सत्रह मार्च से आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय मेले के लिए इस बार आर्थिक मदद जुटाना मुश्किल हो रहा है वहीं सबसे अधिक बोली पर जाने वाले झूले व डोम के प्लाटों के सही खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं जिसके चलते प्रशासन को लगातार दूसरे दिन भी यह बोली टालनी पड़ी। यहां पर दोपहर 12 बजे के करीब राज्यस्तरीय मेले में डोम व झूले के लिए प्लाट आवंटन प्रकिया एसडीएम डॉ. एमएल मैहता की अध्यक्षता में शूरू हुई लेकिन यह बोली 4.15 लाख से आगे नहीं बढ़ सकी। हालांकि बुधवार को यह बोली मात्र च



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10217793.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews