हमीरपुर — उपायुक्त कार्यालय से लेकर अणु चौक तक जो अंधेरा पसरा रहता है, वह अब दूर हो जाएगा। इस सारे क्षेत्र मंे स्ट्रीट लाइट्स लगाने के फरमान उपायुक्त ने जारी किए हैं। नगर परिषद को जारी हुए इन फरमानांे को शीघ्र अमलीजामा पहनाए जाने के लिए भी कहा गया है। साथ ही यह भी फरमान हुए हैं कि यदि इन स्ट्रीट लाइट्स को कोई शरारती तत्त्व नुकसान पहुंचाता है तो इनकी सुरक्षा के लिए जाली की व्यवस्था भी नगर परिषद को करनी होगी। यह फरमान कर्मचारियांे के ही एक दल की मांग पर उपायुक्त ने जारी किए हैं। हमीरपुर मुख्यालय के उपायुक्त कार्यालय से लेकर अणु शिव मंदिर तक करीब एक किलोमीटर का एरिया मापा गया है। जंगलनुमा इस सुनसान क्षेत्र मंे शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है। इस मार्ग पर सुबह व शाम के वक्त सैर करने वाले लोग बिना लाइट के काफी परेशानी झेलते हैं। हालांकि इसके फरमान पहले भी नगर परिषद को जारी हुए थे, लेकिन नगर परिषद ने यहां पर यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि शरारती तत्व स्ट्रीट लाइट्स को नुकसान पहुंचाते हैं तथा बार-बार इस स्ट्रीट लाइट का खर्चा वहन नहीं किया जा सकता। लोगांे की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह जवाब कोई तर्कसंगत साबित नहीं हुआ और इस अंधेरे के चलते जो समस्या चल रही है, वह एक मुद्दा बन गई। मुद्दे के रूप में विभिन्न विभागों के कर्मचारियांे ने इस बात को उपायुक्त के सामने पेश किया, जहां पर उपायुक्त ने माना कि लोगांे की सुरक्षा के आगे शरारती तत्त्वांे की शरारत हावी नहीं हो सकती तथा नगर परिषद को इस सारे एरिया मंे स्ट्रीट लाइट्स लगानी ही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मार्ग के दोनों ओर लाइट्स की व्यवस्था की जाए, साथ ही शिव मंदिर से लेकर उपायुक्त निवास स्थान तक के एरिया मंे भी स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था की जाए।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a3%e0%a5%81-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%89%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be/
Post a Comment