जागरण संवाद केंद्र, शिमला : राजधानी के निजी बीएड संस्थान की छात्रा ने सोमवार को फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस के मुताबिक रामपुरी क्योंथल के बीएड कॉलेज में अनीता बीएड कर रही थी। रोहड़ू के मादली गांव के परमेश्वर चौहान की बेटी अनीता यहां पीजी में दो सेहलियों प्रीती व कमला के साथ रहती थी।
बताते हैं कि अनीता ने कुछ दिन पहले अपने घर फोन करके कहा था कि 'आज कल उसका मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है। जैसे ही कुछ लिखना शुरू करती हूं तो हाथ कापते हैं। मम्मी तुम कुछ दिनों के लिए शिमला आ
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10228318.html
Post a Comment