बिजली की आंखमिचौनी ने सताया भुंतर


भुंतर — बिजली की आंखमिचौनी से परेशान भुंतरवासियों क ो इससे राहत अभी भी सही तरीके से नहीं मिल पाई है। मौसम भले ही साफ हो गया हो, लेकिन विभाग अभी तक भी हाल ही में खराब मौसम के कारण आई तकनीकी खामियों को पूरी तरह से दूर नहीं कर पाया है। शुक्रवार को एक बार फिर भुंतरवासियों को बिजली की आंखमिचौनी के चलते परेशानी उठानी पड़ी। तकनीकी खराबी के कारण लोगों को दिन के समय परेशानी हुई। खास कर बिजली के सहारे चलने वाले दुकानदारों को इस कारण दोपहर के समय बिजली आधे शहर में गुल रहने से परेशानी हुई। पिछले दो माह से यहां पर बार बार बिजली की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। खराब मौसम के चलते बिजली की लाइन में बार-बार आने वाले फाल्ट के कारण बोर्ड के लिए भी परेशानी हो रही है। लोगों ने इस पर अपना रोष भी जताया है तो साथ ही लाइन को सही तरीके से दुरुस्त करने की भी मांग की है। बिजली बोर्ड के भुंतर उपमंडल के उपमंडलाधिकारी एमपी शर्मा कहते हैं कि तकनीकी खराबी आने के कारण दिन के समय लोगों को यह परेशानी उठानी पड़ी, लेकिन जल्द ही लोंगों को राहत भी प्रदान की गई।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%82%e0%a4%96%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%a4%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews