क्वार्टर में घुसकर होटल कर्मचारियों को धुना

क्वार्टर में घुसकर होटल कर्मचारियों को धुना क्चभास्कर न्यूज/कुल्लू क्चजिला मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर मौहल स्थित एक एप्पल वैली के कर्मचारियों से कुछ व्यक्तियों ने क्वार्टर में घुसकर धुनाई कर डाली। पुलिस के अनुसार होटल में कार्यरत कर्मचारी हेम राज ने शिकायत दर्ज करवाई है वह अन्य कर्मचारियों के साथ क्वार्टर में था कि रात करीब सवा दस बजे उनके क्वार्टर में राज कुमार, राजेश कुमार, रामू, भोलू और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति घुसे और उनके साथ मारपीट की। इस मारपीट में हेमराज और एक कर्मचारी राज कुमार घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान उक्त व्यक्तियों ने उनकी मोटरसाईकल को भी नुक्सान पहुंचाया है। पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिसमें राज कुमार उर्फ अल्ली और राजेश कुमार शामिल है जो मौहल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एएसपी कुल्ल संदीप धवल का कहना है कि दोनों को सीजेएम कोर्ट में पेश कर लिया है। जबकि आगे की छानबीन पुलिस ने शुरू कर दी है।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310190-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews