लाहड़ काटलू में लोगों के बयान दर्ज


नादौन — विकास खंड नादौन की लाहड़ कोटलू पंचायत में कुछ लोगों द्वारा पंचायत प्रधान के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की जांच करने उच्चाधिकारियों के आदेश पर बीडीओ नादौन संजीव ठाकु र मौके पर पहुंचे। उन्होंने शिकायतकर्ता मंशा राम, प्रकाश चंद, मेहर चंद, प्रकाश, रामलोक तथा लाल चंद आदि सहित पंचायत प्रधान तथा संबंधित अन्य लोगों के बयान कलमबद्ध किए। गौर हो कि शिकायतकर्ताओं ने पंचायत प्रधान पर उनके कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों में अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए थे और इस मामले की जांच के लिए आवेदन किया था, जिसके चलते बीडीओ नादौन ने मौके पर जा कर सच्चाई जानने का प्रयास किया है । इन आरोपों के बीच पंचायत प्रधान ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को नकारते हुए इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से उन पर छींटाकशी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। खंड विकास अधिकारी नादौन संजीव ठाकुर का कहना है कि उन्होंने मौके पर जाकर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं तथा मौके की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगे जांच की जा रही है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%b2%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews