नादौन — मंगलवार को प्रधान रीना देवी की अध्यक्षता में आयोजित नगर पंचायत नादौन की बैठक में नादौन को नगर परिषद बनाने बारे प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। नगर पंचायत सचिव पीसी बत्रा ने बताया कि नादौन को नगर परिषद बनवाने के लिए पारित प्रस्ताव के अतिरिक्त बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि आगामी सोमवार से शहरवासियों के राशन कार्ड वार्ड स्तर पर बनवाने के लिए भी सहमति बनी, जिसके लिए विभाग के दिशा-निर्देशानुसार आवश्यक मानकों के अनुरूप ही इन्हें बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार पिछले दिनों सम्पन्न हुई आवास कर के सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी आ चुकी है। अतः इस बारे यदि किसी भी नागरिक को कोई आपति या दावा करना हो तो वह इसे नगर पंचायत कार्यालय में आकर दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि यह आपत्तियां या दावे आगामी आवास कर के लिए स्वीकार किए जाएंगे। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने बारे भी विस्तृत चर्चा हुई। मंगलवार को ही ठेके की अवधि समाप्त हो जाने के कारण इस संबंध में आगामी कार्रवाई नई शर्तों के अनुसार करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान कई भवनों के नक्शे व अन्य आवश्यक कार्य भी निपटाए गए। गौर हो कि यह बैठक सोमवार को भी आयोजित की गई थी, परंतु बैठक नियमित न होने से रोषित भाजपा समर्थित पार्षदों ने इसका बहिष्कार कर दिया था, जिसके कारण मंगलवार को इस बैठक का आयोजन दोबारा किया गया। बैठक के दौरान नगर पचांयत अध्यक्ष सहित समस्त नगर पार्षद उपस्थित रहे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-18-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%a8%e0%a4%95/
Post a Comment