नादौन — थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत दंगड़ी पंचायत के चलागढ़ गांव के 95 वर्षीय वृद्ध घुंघर राम पुत्र स्व. चौधरी राम ने अपनी एक बहू पर उन्हें व उनके परिवार के अन्य सदस्यों को बेवजह तंग करने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है। थाना प्रभारी नादौन को भेजे शिकायत पत्र में घुंघर राम ने कहा है कि उनकी बहू कमलेश कुमारी पत्नी जोगेंद्र सिंह की अपने पति के साथ भी अनबन रहती है, जो कि विद्युत विभाग में कार्यरत है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कमलेश कुमारी ने अपने पति के विरुद्ध भी अलग-अलग जगहों पर आपसी झगडे़ की शिकायतें थाने में दर्ज करवा रखी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक बार उसने स्वयं को आग लगा कर तथा एक बार पहाड़ी से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया है, जबकि अपने पति की आधी पगार भी अपने नाम करवाने की सूचना है। घुंघर राम ने कहा कि जो औरत अपने पति के साथ ऐसा सलूक करती है, वह कभी भी उन्हें भी नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि बेटे व बहू को उन्होंने घर बनाने के लिए अलग से जमीन उपलब्ध करवा रखी है, परंतु हर बार वह कोई न कोई षडयंत्र रच कर उन्हें व परिवार के सदस्यों को बदनाम करने का प्रयास करके झूठे केसों में फंसाने की धमकियां देती है। उन्होंने इस संबंध में सुरक्षा की मांग की है। एसपी हमीरपुर जगत राम चौहान ने बताया कि ऐसी कोई भी शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%ac-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%80/
Post a Comment