सोलन — बरसात के बाद फिर से सोलन का मौसम ठंडा हो गया है। यहां का न्यूनतम तापमान 4.5 डिसे रिकार्ड किया गया है, जो कि सामान्य से चार डिसे तक कम है, जबकि अधिकतम तापमान भी 19.5 डिसे रिकार्ड किया गया है, जो कि सामान्य आठ डिसे तक कम है। मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है आने वाले पांच दिनों तक बरसात नहीं होगी। बीते दिन सोलन में हुई मूसलाधार बरसात के बाद ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है। मौसम ठंडा होने के बाद लोगों ने दिन के समय स्वेटर आदि निकाल लिए है, जबकि सुबह व सायंकाल के दौरान भी काफी ठंड है। मैदानी क्षेत्रों में भी लोगों ने पंखे बंद करके रजाइयां निकाल ली है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में भी मौसम ने लोगों को हीटर आदि चलाने के लिए मजबूर कर दिया है। शुक्रवार को हवा की गति दो से आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रही है, जबकि आर्द्रता का स्तर भी 69 प्रतिशत तक दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में अब बरसात की संभावना नहीं जताई जा रही है। बीते दिन बरसात के बाद सोलन का मौसम काफी सुहावना हो गया है। इन दिनों हो रही बरसात का सबसे अधिक फायदा आईपीएच विभाग की पेयजल योजनाओं को हुआ है। बरसात के बाद विभाग की पेयजल योजनाओं का भूमिगत जल स्तर बढ़ गया है, इसलिए आने वाले दिनों में लोगों को पीने के पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा, जबकि नदी-नाले भी बरसात के बाद भर गए है। जंगली जानवरों और मेवेशियों को गर्मियों के दिनों में पीने के पानी की समस्या से राहत मिलेगी। नौणी विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. सतीश भारद्धाज का कहना है कि आने वाले दिनों में फिलहाल बरसात की संभावना नहीं है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b8%e0%a4%ae/
Post a Comment