फोन पर तंग करने वाले को सिखाया सबक

बीबीएन — बद्दी तहसील के साथ लगते एक गांव की महिला को मोबाइल पर तंग करने वाले एक युवक की खूब छितर परेड हुई । यह युवक कई दिन से महिला को मोबाइल पर फोन करके तंग करता था। जब युवक ने फोन करने बंद नहीं किए तो महिला ने रविवार को उसे नालागढ़ बुलाया और जैसे ही वह नालागढ़ में बस स्टैंड के पास उक्त महिला के पास पहुंचा तो महिला व लोगों ने उसकी खूब परेड की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी बददी एस. अरुल कुमार ने बताया कि नालागढ़ में यह मामला सामने आया था, लेकिन दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a4%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%96/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews