साहब! मुआवजा दिला दो

चंबा — जलशक्ति पावर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य से प्रभावित घराट मालिकों ने शुक्रवार को उपायुक्त संदीप कदम से मुलाकात कर कंपनी प्रबंधन को जल्द मुआवजे की अदायगी के आदेश देेने की मांग की। उन्होंने 20 मार्च तक मसले के न सुलझने की सूरत में इनसाफ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात भी कही है। घराट मालिकों ने इस आशय की मांग को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। घराट मालिक अशोक कुमार, दिवान चंद, जगो राम, पृथो राम, घीमो राम, जैसी राम, जगदीश, भिंद्र व पवन कुमार ने उपायुक्त को बताया कि कंपनी प्रबंधन को इस बाबत तमाम कागज सौंप दिए गए थे और 13 मार्च को एक बैठक बुलाई थी, मगर कंपनी ने प्रभावितों के इस सुझाव को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि जल्द घराट मालिकों व कंपनी प्रबंधन के बीच 20 मार्च से पहले एक बैठक बुलाकर फैसला करवाएं। उन्हांेेने कहा कि अगर कंपनी प्रबंधन हक की अदायगी को लेकर फिर भी गंभीरता नहीं दिखाता है तो उन्हें मजबूरन अदालत का दरवाजा खटखटाना पडे़गा। उपायुक्त संदीप कदम ने प्रभावित घराट मालिकों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस संदर्भ में प्रभावी कदम उठाकर इस गतिरोध को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रभावित घराट मालिकों से संयम बरतने को कहा है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%ac-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%86%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews