गोहर की प्रतिभाओं को सम्मान


गोहर — डीएवी पब्लिक स्कूल गोहर में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता एसडीएम गोहर दिले राम ने की। स्कूल के प्रधानाचार्य उपेंद्र शर्मा, स्कूली बच्चों व मौका पर मौजूद अभिभावकों ने मुख्यातिथि का कार्यक्रम में पधारने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पंडित शिवलाल भी मौजूद थे। उन्होंने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य उपेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के आरंभ में जहां एक ओर मुख्यातिथि का इस कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पड़ी। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस स्कूल की प्रबंधन कमेटी ने गोहर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल की स्थापना करके एक अच्छी सोच का परिचय दिया है। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रबंधन कमेटी ने अच्छे प्रयास किए हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें अपने शिक्षकों का सामना करने के साथ उनके द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा को अच्छे ढंग से ग्रहण करना चाहिए। दिले राम ने कहा कि बच्चों का स्तर बढ़ाने में शिक्षकों की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें अपनी बेहतर जिंदगी व्यतीत करने के लिए समय पर लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पूर्ण करने में कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कड़ी मेहनत करने वाले छात्र ही अपनी जिंदगी का लक्ष्य हासिल करते हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews