चांजू नाला में 26 पेड़ हलाक

नकड़ोह — टिकरीगढ़ पंचायत के चांजू नाला में वनकाटुओं ने त्याग प्रजाति के 26 पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी। काटी गई लकड़ी का मूल्य तीस हजार रुपए के करीब आंका गया है। ग्रामीणों के मौके पर पहंुचने पर वनकाटु लकड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। वन विभाग के बीट गार्ड ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर पहंुचकर लड़की को कब्जे में ले लिया। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों द्वारा बताए गए हुलियों के आधार पर इलाके में वनकाटुओं की तलाश आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को इलाके में मजदूरी में जुटे कश्मीरी मूल के लोगों ने चांजू नाला किनारे त्याग प्रजाति के जंगल में धावा बोलकर धड़ाधड़ 26 पेड़ों को काटकर जमीन पर लिटा दिया। कटान की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीणों का हुजूम एकत्रित हो गया। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए वनकाटुओं मौके से भागने में ही भलाई समझी। बाद में ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग के आला अधिकारियों को दी, जिसका संज्ञान लेते हुए वनरक्षक को तुरंत मौके पर भेजकर वास्तुस्थिति का पता लगाने को भेज दिया। वनरक्षक ने मौके पर पहंुचकर काटे गए पेड़ों की लकड़ी बरामद करने के साथ- साथ ग्रामीणों के ब्यान दर्ज किए। आरंभिक जांच में पाया गया है कि पेड़ काटने वाले कश्मीरी मजदूर हैं, जोकि यहां मजदूरी के लिए आए हुए हैं। वन विभाग की टीम ने वनकाटुओं की तलाश आरंभ कर दी है। हालांकि वन विभाग ने अभी तक अवैध कटान के इस मामले को आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस के सुपुर्द नहीं किया है। उधर, वन विभाग के एसीएफ कमल भारती ने बताया कि वनकाटुओं की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर वनकाटु पकड़ में आते हैं, तो उनका चालान काटकर जुर्माना वसूला जाएगा। अगर शनिवार तक वनकाटु टीम के सम्मुख पेश नहीं हुए तो मामले को जांच हेतु पुलिस को सौंप दिया जाएगा। काटे गई लकड़ी का बाजारी मूल्य करीब तीस हजार रुपए के करीब बनता है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%82-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-26-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%95/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews