जागरण संवाद केंद्र, शिमला : देश के मानचित्र पर विशेष पहचान बनाए हुए ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में कला का प्रदर्शन नशे में किया जा रहा है। शनिवार को गेयटी थियेटर में द प्लेटफार्म संस्था नाटक का मंचन कर रही थी। इसी दौरान संस्था के एक सदस्य ने शराब पीकर काफी देर तक थियेटर में हुड़दंग मचाए रखा।
सूत्रों के मुताबिक उक्त युवक शराब के नशे में बैक स्टेज में जाकर छात्राओं से बदतमीजी भी की। उक्त युवक और छात्राओं के साथ हाथापाई भी हुई। जब इस बात का पता गेयटी में कार्यरत कर्मचारियों को लगा तो उन्होंने
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10185088.html
Post a Comment