चलौग नाला बन गया डंपिंग साइट

करसोग — यहां से लगभग दो किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत लोअर करसोग के चलौग नाला में टनों मलबा अवैध डंपिंग करते हुए फेंका जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों का रोष इस अव्यवस्था को लेकर बुरी तरह भड़क चुका है, वहीं इस मामले की छानबीन के आदेश उपमंडलाधिकारी नागरिक सुदेश कुमार मोकटा द्वारा जहां दे दिए गए हैं, वहीं वन विभाग द्वारा भी अवैध मलबा फेंके जाने की सूचना मिलने के तुरंत बाद संबंधित क्षेत्र में रात्रि गश्त के आदेश दे दिए गए हैं। गौरतलब है कि करसोग से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत लोअर करसोग के चलौग नाला तथा गांव से मात्र 100 मीटर की दूरी पर फेंके गए टनों मलबे तथा कूड़ा-कचरा के कारण पूरे क्षेत्र में संड़ाध फैली हुई है, जिसके चलते गर्मियों का मौसम शुरू होते ही मक्खी-मच्छरों की इस तरह भरमार है कि ग्रामीण लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। ग्राम पंचायत लोअर करसोग के उपप्रधान तथा पंचायत परिषद खंड करसोग के महासचिव हरिसरन भाटिया, समाजसेवी व स्थानीय निवासी हीरा सिंह ठाकुर, पंचायत सदस्य लोअर करसोग धर्म सिंह, दोलत राम, आंगनाबाड़ी कार्यकर्ता सरोजना देवी ने मौके पर ‘दिव्य हिमाचल’ को जानकारी देते हुए बताया कि रात के अंधेरे में ट्रैक्टर वाले इस क्षेत्र में हर रोज मलबे की अवैध डंपिंग करने पहुंच रहे हैं, जिस पर कोई भी विभाग कार्रवाई अमल में नहीं ला रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग दो वर्षों से चली हुई इस अवैध डंपिंग से पूरा क्षेत्र मिट्टी-पत्थर-कूड़े-कचरे से सना हुआ है। लगभग 100 मीटर के दायरे में हालात ये हैं कि खडे़ होना तक मुश्किल है वर्षा होने पर अवैध डंपिंग से जो बडे़-बडे़ मिट्टी के ढेर लगे हैं, उनमें से पानी की निकासी नहीं होती व कृत्रिम झील बनते हुए लोगों के आम जीवन पर बुरा प्रभाव डाल रही है। इस बारे वन रेंज अधिकारी करसोग गोपाल शांडिल्य ने कहा कि उपरोक्त मामले की सूचना मिलते ही छानबीन के आदेश दिए गए हैं व रात्रि गश्त के आदेश कर दिए गए हैं, कोई भी अवैध डंपिंग करते हुए मलबा फेंकता हुआ पाया गया तो नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, उपमंडलाधिकारी सुदेश कुमार मोकटा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, वन विभाग को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं कि उक्त मामले पर उचित कार्रवाई तुरंत अमल में लाई जाए व ग्रामीणों की मिली शिकायत पर समाधान किया जाए।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a5%8c%e0%a4%97-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%a8-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a1%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%b8%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews