शिमला— किसी भी स्थानीय शहरी निकाय (यूएलबीज)की आय का मुख्य जरिया गृहकर (हाउस टैक्स) होता है, लेकिन प्रदेश के सभी यूएलबीज गृहकर वसूली में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। 31 मार्च, 2011 तक प्रदेश के 49 यूएलबीज ने लोगों से 26 करोड़ 24 लाख 12 हजार 511 रुपए का हाउस टैक्स वसूलना है। कुछ निकाय तो वर्ष 2009-10 का गृहकर भी नहीं वसूल पाए हैं। गृहकर वसूली में राजनीतिक महत्त्वकांक्षा आड़े आ रही है। इससे यूएलबीज की वित्तीय हालत प्रतिदिन पतली हो रही है। सूचना के अनुसार हाउस टैक्स वसूली में नगर निगम शिमला सबसे पिछड़ा हुआ है। नगर निगम शिमला ने चार करोड़ 27 लाख 56 हजार 269 रुपए हाउस टैक्स के वसूलने हैं। इसी प्रकार नगर परिषद नाहन ने 2.44 करोड़, मंडी 2.59 करोड़, सुदंरनगर 1.41 करोड़, सोलन ने 1.12 करोड़, हमीरपुर ने 1.01 करोड़, परवाणू ने 1.39 करोड़, पावंटा ने 36.21 लाख, नैनादेवी ने 9.47 लाख, ऊना ने 28.31 लाख, रामपुर ने 49.14 लाख रुपए तथा ठियोग ने 71.55 लाख रुपए लोगों से गृहकर के वसूलने हैं। इसी प्रकार नगर परिषद धर्मशाला ने 89.96 लाख, कांगड़ा ने 26.70 लाख, नूरपुर ने 23.07 लाख, पालमपुर ने 16.62 लाख, नगर परिषद चंबा ने 4.31 लाख, डलहौजी ने 17.38 लाख, कुल्लू ने 24.04 लाख, रोहड़ू ने 26.7 लाख, नालागढ़ ने 5.5 लाख, घुमारवीं ने 55.09 लाख, नगरोटा ने 6.21 लाख, मनाली ने 18.59 लाख, चौपाल ने 12.03 लाख तथा नगर परिषद नारकंडा ने लोगों से गृहकर के 3.80 लाख रुपए वसूलने हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत मैहतपुर ने 1.17 करोड़, नगर पंचायत जुब्बल ने 6.56 लाख, सुन्नी ने 18.13 लाख, अर्की ने 26.15 लाख, तलाई ने 24.38 लाख, दौलतपुर ने 19.19 लाख, गगरेट ने 30.53 लाख, संतोषगढ़ ने 29.86 लाख, नादौन ने 37.25 लाख, सुजानपुर ने 18.97 लाख, भौटा ने 7.29 लाख, ज्वालामुखी ने 80.57 लाख, देहरा ने 7.40 लाख, चौहारा ने 3.22 लाख, जोगिंद्रनगर ने 29.78 लाख, सरकाघाट ने 11.80 लाख, रिवालसर ने 17.36 लाख, भुंतर ने 3.20 लाख तथा नगर पंचायत बंजार ने 2.48 लाख रुपए गृहकर के वसूल करने हैं। जानकारों की माने तो हाउस टैक्स बसूली समय पर न होने से शहरों में विकास कार्य ठप पडे़ हैं। हमीरपुर नगर परिषद को छोड़कर अन्य सभी निकाय घाटे में चल रहे हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%b8-%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%b5%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%8f/
Post a Comment