चुवाड़ी-डलहौजी मार्ग पर ट्रक लुढ़का, चालक की मौत

प्रतिनिधि, बकलोह : चुवाड़ी-डलहौजी मार्ग पर गरखड़ा-घट्टू के पास सोमवार सुबह करीब नौ बजे एक ट्रक के गहरी ढांक में लुढ़क जाने से चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर बकलोह पुलिस चौकी के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया व हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।


जानकारी के अनुसार बरमाणा से सीमेंट की सप्लाई लेकर चंबा की ओर वाया भराड़ी-डलहौजी होकर जा रहा एक ट्रक संख्या एचपी-69-1547 गरखड़ा-घट्टू के पास सड़क का डंगा धंस जाने के कारण गहरी ढांक में लुढ़क गया। हादसे के समय ट्



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10188243.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews