खूंटी गाड़ नलवाड़ी का आगाज


बिलासपुर — खूंटी गाड़ बैल पूजन व झंडा फहराने के साथ ही बिलासपुर के लुहणू मैदान में 124वें राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले का शुभारंभ हो गया। रविवार सुबह के समय स्थानीय लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद शहर में ढोल नगाड़ों व वाद्ययंत्रों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की अगवाई राज्य योजना विकास एवं बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर व स्थानीय विधायक बंबर ठाकुर ने की। शोभायात्रा में जिलाधीश डा. अजय शर्मा, एडीएम प्रदीप ठाकुर, पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया। लक्ष्मीनारायण मंदिर से निकली यह शोभायात्रा गांधी मार्केट व रौड़ा सेक्टर से होते हुए मेला स्थल पर पहुंची। जहां पर रामलाल ठाकुर ने मुख्य द्वार पर रिबन काटा और खूंटी गाड़ बैल पूजन किया और झंडा फहराने के बाद विधिवत रूप से मेले का आगाज किया। लोगों की सुविधा के लिए इस बार मेला स्थल पर दिन के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, ताकि जो लोग रात्रि के कार्यक्रम नहीं देख पाते, उनका भी मनोरंजन हो सके। उपायुक्त बिलासपुर को निर्देश दिए कि दो माह के भीतर प्लॉट आबंटन की प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि शमशानघाट के लिए भी कार्य योजना तैयार कर ली गई है तथा इसका भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%96%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%a8%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%97%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews