भास्कर न्यूज. सोलन हिम साइंस कांग्रेस एसोसिएशन की ओर से शूलिनी यूनिवर्सिटी में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। इस सम्मेलन में एनआईटी जालंधर के डॉ. वीरेंद्र सिंह को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेस्ट पोस्टर पुरस्कार हरीश आर तलेले, बड़ोदा गुजरात को रसायन में मिला। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के धर्मेंद्र शर्मा को लाइफ साइंस में बेस्ट पोस्टर पुरस्कार मिला। बेस्ट ओरल पुरस्कार के लिए मनीष शर्मा, नावेद मलिक एनआईटी सूरज को मिला। एसोसिएशन के प्रेस सचिव प्रो. बीएस राठौर ने बताया इस सम्मेलन में देश के करीब 200 शोधकर्ताओं व वैज्ञानिकों ने भाग लिया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रो. बीके गुप्ता, आईआईटी रूड़की से थे। सम्मेलन के अन्य वक्ता प्रो. एनसी कोठियाल, प्रो. बीएस कैंथ, प्रो. एचएस रोज ने अपने अनुभवों व शोध कार्यों से अवगत करवाया। सम्मेलन के समापन अवसर पर नौणी यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. केआर धीमान बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि अनुसंधान को यदि जन साधारण से...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-81-77480-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-81-77480-NOR.html
Post a Comment