भास्कर न्यूज रिवालसरबल्ह भाजपा की रिवालसर में आयोजित बैठक में शक्ति केंद्र लेदा व रिवालसर के 16 बूथों के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में रिवालसर में खोले गए डिग्री कॉलेज की अधिसूचना रद्द करने पर सरकार की निंदा की गई। यह कॉलेज इस क्षेत्र की प्रमुख मांग पिछले 15 वर्षों से रही है। जिस कारण पिछली सरकार ने इस कॉलेज को खोला था व इसमें स्टॉफ का प्रबंध करके कक्षाएं शुरू कर दी थी व पढ़ाई भी होती रही लेकिन इसकी अधिसूचना रद्द कर इस कॉलेज को बंद करने का फरमान इस सरकार ने जारी किया। इस जन विरोधी निर्णय के विरोध में 13 मार्च के बल्ह भाजपा रिवालसर में एक रैली करेगी। जिसमें इस जन विरोधी निर्णय को वापिस लेने की मांग करेगी। गत 21 फरवरी को रिवालसर से दिल्ली बस चलाई गई थी उसको आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था। वह बस उसके बाद न चलने का भी बैठक में विरोध हुआ। इस बस को नियमित चलाने के लिए परिवहन मंत्री को पत्र लिखा।बैठक में जिला भाजपा उपाध्यक्ष हेम पाल राणा, भाजपा नेता इंद्रसिंह गांधी व बल्ह भाजपा महामंत्री हेमपाल राण, रिवालसर शक्ति केंद्र...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-82-133163-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-82-133163-NOR.html
Post a Comment