भास्कर न्यूज. बद्दी राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर चक्का रोड बद्दी पर स्थापित हिटरो ड्रग कंपनी बद्दी में सुरक्षा ध्वज फहराया गया और कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उद्योग के कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और आपदा से निपटने के गुर सीखे। कंपनी के महाप्रबंधक सत्यनारायण ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है और नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जाने-अनजाने में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं और उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है। इस मौके पर उद्योग में फायर ड्रिल व आगजनी की घटनाओं के दौरान उठाए जाने वाले सुरक्षा कदमों की भी जानकारी कामगारों को दी गई। इस अवसर पर अर्जुन सिंह, राजेंद्र कालिया, ओवेला रेड्डी व संजीव कुमार सहित कई कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-81-77472-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-81-77472-NOR.html
Post a Comment