जागरण ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग को अतिरिक्त शक्तियों का प्रस्ताव सरकारी दरबार में ठंडा पड़ गया है। बताते हैं दूसरे राज्यों का हवाला देकर राज्य महिला आयोग की संबंधित फाइल को सरकार बैरंग लौटाने की तैयारी में है। तर्क यह दिया है जो शक्तियां मांगी जा रही हैं, अधिकतर राज्यों में भी वह राज्य महिला आयोग के पास नहीं हैं। ऐसे में राज्य महिला आयोग को और शक्तियां देने का कोई तुक नहीं है। ऐसी भनक से आयोग के आलाधिकारी बिदक गए हैं।
आयोग ने सरकार को भेजे प्रस्ताव में महिलाओं को प
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10201920.html
Post a Comment