मैक्लोडगंज में सड़क किनारे रेहड़ी-फड़ी वालों ने फिर जमाया डेराएक माह पहले नगर परिषद ने हटाए थे अवैध कब्जे

मैक्लोडगंज में सड़क किनारे रेहड़ी-फड़ी वालों ने फिर जमाया डेराएक माह पहले नगर परिषद ने हटाए थे अवैध कब्जे भास्कर न्यूज. धर्मशाला। मैक्लोडगंज क्षेत्र में सड़क किनारे रेहड़ी-फड़ी वालों ने पुन: डेरा जमा लिया है। मैक्लोडगंज क्षेत्र में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण से आए दिन लगने वाले यातायात जाम की समस्या से निजात के लिए नगर परिषद द्वारा 1 फरवरी को अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित कर सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटाया था। लेकिन एक माह बाद पुन: लोगों ने सड़कों किनारे अतिक्रमण करके रेहड़ी-फड़ी संचालित करना शुरू कर दिया है। जिससे अतिक्रमण विरोधी अभियान को जारी रखने की नगर परिषद के दावों की भी हवा निकलती नजर आ रही है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल मैक्लोडगंज में देश-विदेश के पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है। सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण से आए दिन यातायात जाम की समस्या बनी रहती है। जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। अतिक्रमण के चलते सड़कें संकरी होने के चलते पर्यटकों सहित आम जनता का भी सड़क पर चलना दूभर हो गया है। मैक्लोडगंज में पहले ही पार्किंग की...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62588-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews