देवालयों को लौटे देवता

मंडी — अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन चादरें प्राप्त करने के उपरांत जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों देवी-देवताओं ने अपने निवास स्थानों की ओर रुख कर दिया है। देवता देवलुओं संग पारंपरिक लोकवाद्य यंत्रों की देव धुनों पर थिरकते हुए मूल स्थान की ओर चले गए हैं। शिवरात्रि महोत्सव समाप्ति के उपरांत घरों की ओर रुख करने वाले देवता यजमानों के यहां समारोह में शिरकत कर उन्हें आशीर्वाद देंगे। वहीं उनकी समस्याओं का निपटारा भी करेंगे। यजमान भी अपने इष्ट देव की खातिर दारी करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। कई श्रद्धालुओं ने देवता के निमंत्रण भी दे दिया है। यजमानों के यहां शिरकत करते हुए जहां मंडी जनपद के अराध्य देव कमरूनाग करीब एक माह बाद अपने निवास स्थान पहुंचेंगे। उधर, सराज घाटी के देव विष्णु मतलोड़ा, चुंजवाला ऋषि, बायला नारायण, देवी देओल आदि ब्रहण, हुरंग नारायण, देव पाशाकोट, देव छांजूण छमांहू, देवी अंबिका, मांहूनाग तरौर, शुकदेव ऋषि और देव गर्ल सहित अन्य देवता अपने देवलुओं संग यंजमानों के यहां निकल पड़े हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a5%8c%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%a4%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews