नादौन में जुटे 65 पंचायत प्रतिनिधि

नादौन — नादौन के यशपाल साहित्य संस्कृति सदन में सांझा वन प्रबंधन समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला हमीरपुर वन मंडल अधिकारी अनिल जोशी ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वनों को आग से बचाना, वनों में बरसात का पानी इकट्ठा करना, पेड़ों के कटान को रोकना आदि बातों पर महत्त्वपूर्ण चर्चा की गई। इस बैठक में लगभग 65 पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा उन्होंने अपने सवाल-जबाव भी रखे। अपने संबोधन में जिला वन मंडल अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि हमीरपुर डिवीजन की पांच रैंज से जितने भी जेएफएमसी से जुड़े लोग थे उनके साथ बैठक करके वनों को सुरक्षित रखने के लिए सुझाव साझा किए जा रहे हैं और इस संबंध में जरूरी जानकारियां देने के साथ-साथ लोगों के सुझाव भी लिए जा रहे हैं तथा सरकार की योजनाओं बारे लोगों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है, ताकि इन योजनाओं को योजनाबद्ध तरीके से चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि जंगलों में अधिक से अधिक वाटर पौंड लगाने का प्रावधान भी है, जिससे बरसात का पानी जंगलों में ही इकट्ठा रहेगा। इस पानी से जहां स्थानीय लोगों को लाभ होगा वहीं जंगली जानवर भी अपनी प्यास बुझा सकेंगे और जंगलों में आग लगती है, तो यह बरसात का पानी उस आग को बुझाने के काम आएगा। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों ने भी वनों से संबंधित महत्त्वपूर्ण बातों पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर आरओ नादौन देस राज शर्मा, आरओ बिझड़ी बोहरा राम, आरओ हमीरपुर तिलक राज शर्मा सहित विभाग के अधिकारी कुलवीर सिंह, मुक्तयार सिंह, मिलाप चंद, सतिंद्र पाल, गुरदास राम, वन रक्षक समां देवी, मैहर चंद, संजीव कुमार, संजय कुमार, विकास, रनजीत, सरूप चंद, प्यारे लाल, अरविंद, रनजीत, अमरजीत, रमेश, सैंकी, रमेश चंद, चमन, राकेश, महिंद्र, रवि, धर्म चंद तथा कुलतार चंद सहित 65 पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a5%87-65-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews