फाइल नंबर-3हमीरपुर, 1 मार्च, शुक्रवार, 2013दूसरों को निर्देश, खुद कनेक्शन लेने में फिसड्डी, सीवरेज योजना कब होगी पूरी, फोटो समाचार, पी11:जेपीजी

फाइल नंबर-3हमीरपुर, 1 मार्च, शुक्रवार, 2013दूसरों को निर्देश, खुद कनेक्शन लेने में फिसड्डी, सीवरेज योजना कब होगी पूरी, फोटो समाचार, पी11:जेपीजी अश्वनी वालिया. हमीरपुर नगर परिषद यूं तो प्रस्तावों को पास कर लोगों को सीवरेज कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित कर रही है, लेकिन अपने लिए कनेक्शन लेने में फिसड्डी है। शहर में करीब एक दर्जन शौचालय नप के अधीन हैं, लेकिन वहां अभी तक सीवरेज योजना शुरू नहीं हो पाई है, यही कारण है कि कुछ में तो ताले लटके हुए हैं। इस फजीहत से बचने के लिए अब नप प्रतिनिधियों ने 10 मार्च तक का समय देकर बेशक अपना पल्लू झाड़ लिया हो, लेकिन अभी तक कार्य शुरू न हो पाने से यहां सीवरेज योजना नहीं जुड़ पाई है। लगते रहे हैं ताले गांधी चौक के पास स्थित शौचालय पर कई बार ताले लटकते रहे हैं। इसका कनेक्शन बचत भवन के पास होने से समस्या ज्यादा गंभीर होती रही है। बाल सीनियर सेकंडरी स्कूल के सामने करीब तीन लाख की लागत से बनाए गए पब्लिक शौचालय तो शुरू से ही बंद पड़ा है। यहां के कार्य पर पार्षद भी सवाल उठाते रहे हैं। पार्षद वेद प्रकाश भारद्वाज ने तो इस पर सवाल उठाते हुए इसके...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157528-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews