बीएड कालेज से 18 यूनिट खून जुटाया

धर्मशाला राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला में बुधवार को रक्तदान शिविर व जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। बीएड कालेज के रक्तदान क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डा. अजय लखनपाल सहित सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों व सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला की डा. अंजु पुरी ने विद्यार्थियों को रक्तदान से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में एक हजार लोगों में से मात्र चार ही लोग रक्तदान करते हैं। प्राचार्य अजय लखनपाल ने सभी स्वेच्छिक रक्तदाताओं को बधाई देते हुए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में 18 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर के दौरान रक्तदान करने वालों में से प्रध्यापक डा. सुरेश राणा व प्रो. भगवान दास, छात्रोें में से रोहित धीमान, प्रदीप शर्मा, नितेश कुमार, विनोद कुमार, दीप कुमार, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, परमेश कुमार, चंदन वालिया, प्रदीप भारद्वाज, राजेश कुमार, रवि, सुनील कुमार, नेहा शर्मा, ईरानी देवी ने रक्तदान किया। इस दौरान 44 छात्रों के रक्त समूह की जांच की गई।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%b8%e0%a5%87-18-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9f-%e0%a4%96%e0%a5%82%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a5%81/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews