हाथ में मोबाइल बस में बज रहे गाने


मनाली — अंतरराष्ट्रीय पर्यटक नगरी मनाली में निजी बस आपरेटरों की मनमानी कभी भी यात्रियों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। निजी बसों में इन दिनों नियमों को ताक पर रखकर टीवी व स्टीरियो चलाए जा रहे हैं, जो आए दिन बस हादसों का बड़ा कारण बनने जा रहे हैं। जिला में चलने वाली कई निजी बसों में स्टीरियो बज रहे हैं। चालक-परिचालक ों की इस मनमानी से हर वक्त यात्रियों पर मौत का साया मडंराता रहता है। हैरानी की बात तो यह है कि विभिन्न छोटे छोटे बस स्टापों पर निजी बस आपरेटर बसों के बीच दूरी बनाने के लिए कई-कई मिनट रुक जाते हैं। जब पीछे से आने वाली दूसरी बस पहुंचती है तो फिर नियमों को ताक पर रखते हुए टाइम कवर करने को सड़क पर बसों को तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। साथ ही बसों में स्टीरियो की आबाज भी अधिक ज्यादा करते है यदि कोई व्यक्ति मोबाइल फोन इस्तेमाल करता है तो चालक को बोलकर स्टीरियो की आवाज कम करवानी पड़ती है। ऐसा खेल आजकल बस चालक व परिचालक मनाली से कुल्लू के बीच में कर रहे हैं। मनाली से पतलीकूहल पहुंचने पर दूसरी बसों का इंतजार करते रहते हैं। जैसे ही पिछली बस आती है तो वह बस चालक अपनी बसों को कुल्लू पहुंचाने तक तेज रफ्तारी से दौड़ते हैं। जब कोई यात्री परिचालक से पूछता है कि बस इतनी तेज क्यों दौड़ रही है तो परिचालक कहता है आपको अपने टाइम पर कुल्लू पहुंचा देंगे। इस संदर्भ में आरटीओ कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि हम हर रोज चैकिंग कर रहे हैं। यदि ऐसी बात है तो इसकों जल्द से निपटाया जाएगा। ऐसे बस चालक व परिचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%9c-%e0%a4%b0%e0%a4%b9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews