विधि संवाददाता, शिमला
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एनएचपीसी में दी गई उन पदोन्नतियों को निरस्त कर दिया जिसके तहत कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नत किया गया था। यह आदेश न्यायाधीश राजीव शर्मा ने दो याचिकाओं की सुनवाई के दौरान पारित किए। जिन सहायक अभियंताओं की पदोन्नति का आदेश निरस्त किया है उनमें सिकंदर, नागेन्द्र कुमार, बृज मोहन सिंह, प्रेम शंकर, सीता राम मीणा, इंद्र दियो कुमार, सुशील कुमार सागर, सोनम थेडुप भूतिटया, सुभाष चंद, नेलसन किंडो, विमल नास्कर व प्रवीण कुमार
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10238572.html
Post a Comment