चिंतपूर्णी में नवरात्र मेले 11 से


भरवाईं — प्रसिद्ध धार्मिक स्थल छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में 11 अपै्रल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र को लेकर अभी से चिंतपूर्णी मंदिर न्यास व प्रशासन ने तैयारियां आंरभ कर दी हैं। चिंतपूर्णी आने वाले तमाम श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे है, जिसके लिए व्यवस्थाएं बनाने व संभालने हेतु कुछ कमेटियों का गठन भी किया गया है। चिंतपूर्णी मंदिर अधिकारी सुभाष चौहान ने बताया कि अप्रैल माह में चैत्र नवरात्र को लेकर जिला प्रशासन व मंदिर न्यास ने व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कुछ अलग से व्यवस्थाएं बनाकर उचित कदम उठाए हैं। मुख्य रूप से सुरक्षा को लेकर मंदिर चढ़ाए जाने वाले नारियल प्रतिबंध पर एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें मंदिर ट्रस्ट अधिकारी भी शामिल है। इस कमेटी में मंदिर ट्रस्टी केवल कृष्ण कालिया व मंदिर अधिकारी भी शामिल होगें। नारियल व्यवस्था को लेकर अलग से डीएसपी अंब सुरक्षा के मद्देनजर नारियल चढ़ाए जाने पर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को देंगे, नारियल चढ़ाए जाने को लेकर कोई गतिरोध न हो पाए। सुभाष चौहान ने कहा कि मंदिर न्यास ने अस्थायी शौचालयों के निर्माण को लेकर भी इस बार सर्तकता बरती है व एक कमेटी भी बनाई है। मंदिर न्यास के सदस्य निरंजन कालिया ने बताया कि हम सभी ट्रस्टीयों का प्रयास रहेगा कि इन चैत्र नवरात्र में हम सभी ट्रस्टी मंदिर न्यास के साथ मिलकर बेहतर व्यवस्था बनाने में सफल हो।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a3%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ae-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews