भास्कर न्यूज-!- मैहरे गैस आपूर्ति न किए जाने को लेकर कुणाणी, टिप्पर, सदोह सहित अन्य गांवों की महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसडीएम अक्षय सूद से मिला। उर्मिला देवी की अगुवाई में इस प्रतिनिधिमंडल में सुनीता देवी, कुसुम देवी, विमला देवी, सुलक्षणा देवी, कांता देवी, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, प्रोमिला देवी, राजकुमारी, प्रकाशो देवी, आशा देवी, एवं वयोवृद्ध कांग्रेस नेता धर्मपाल कौशल शामिल थे। उन्होंने एसडीएम को बताया कि हर वीरवार को उनके क्षेत्र में गैस की गाड़ी आने का दिन निर्धारित है, लेकिन वह सारा-सारा सिलेंडर लेकर सड़क किनारे बैठे रहते हैं, लेकिन गैस की गाड़ी उनके गांवों तक नहीं पहुंचती है। जिस कारण उन्हें काफी परेशानी होती है। उन्होंने विभाग से गैस की आपूर्ति सुचारू करवाने की मांग की है। इस बारे में एसडीएम अक्षय सूद का कहना है कि खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए जाएंगे और समस्या का हल शीघ्र करा दिया है। वहीं डीएफएंडसी लक्ष्मण सिंह कनेट का कहना है कि पीछे से सप्लाई कम आने के कारण समस्या आ रही है। प्राथमिकता के आधार पर मुख्यत: समस्या को हल...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157535-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157535-NOR.html
Post a Comment