पांचवें दिन भी हक के लिए डटे रहे विस्थापित

संवाद सहयोगी, बरमाणा : बरमाणा के निकट 800 मेगावाट कोल बांध विद्युत परियोजना से विस्थापित व प्रभावित लोगों ने रविवार को भी कोल बांध का कार्य बंद रखा। विस्थापितों व प्रभावितों ने आंदोलन के पांचवें दिन भी सुबह छह से दोपहर तीन बजे तक विरोध प्रदर्शन कर कार्य बंद रखा। बंद के दौरान सैकड़ों प्रभावितों व महिलाओं ने हरनोड़ा चौक पर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी 12 वर्ष से उनकी अनदेखी करती आ रही है। उन्होंने एनटीपीसी से मांग की है कि कोलबांध परियोजना में विस्थापितों के बच्चों का भविष्य सुनिश्



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10141891.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews