चार से पहले दुरुस्त करवा लें पहचानपत्र


हमीरपुर —भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहली जनवरी, 2013 को अर्हक तिथि मानते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन और 39-बड़सर में 16 फरवरी से आरंभ हो चुका है। यह जानकारी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम नादौन बलबीर ठाकुर तथा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर अक्षय सूद ने दी। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशित किया किया जा चुका है तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियां 16 फरवरी से चार मार्च तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम), सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों के अतिरिक्त प्रत्येक मतदान केंद्र पर जनसाधारण के लिए निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में उपरोक्त स्थानों पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने, आयोग्य, मृत अथवा स्थान त्याग कर चुके मतदाताओं के नाम कटवाने तथा गलत प्रविष्टियों की शुद्धियां और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज प्रविष्टियों को अन्यत्र रखने हेतु (फार्म) 6, 6क, 7, 8 तथा 8क में संबंधित कार्यालयों एवं मतदान केंद्रों पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों के पास तथा प्रवासी मतदाताओं से संबंधित आवेदनों को प्रारूप 6क पर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में चार मार्च से पूर्व प्रस्तुत किया जा सकता है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews