मंदिर आयुक्त ने जांची लंगर व्यवस्था


हमीरपुर — मंदिर ट्रस्ट दियोटसिद्ध की नाकाम और लचर व्यवस्था को चुस्त-दरुस्त करने के लिए मंदिर आयुक्त आशीष सिंहमार व मंदिर ट्रस्ट चेयरमैन अक्षय सूद ने व्यक्तिगत प्रयास करते हुए कड़ा रुख अपनाया है। इसी कड़ी में अपने औचक निरीक्षण में दियोटसिद्ध पहुंचे। मंदिर चेयरमैन अक्षय सूद ने जब व्यक्तिगत तौर पर लंगर व्यवस्था का जायजा लिया। रोचक यह है कि मंदिर ट्रस्ट चेयरमैन अक्षय सूद जब आम आदमी की तरह लंगर में लंगर ग्रहण कर रहे थे, तो पांच बार उन्होंने रसोइए से दाल देने का आग्रह किया, लेकिन बेलगाम रसोइए का दुस्साहस इतना बड़ा साबित हुआ कि उसने दाल मांगने के आग्रह को निरंतर नजरअंदाज किया। इस पर अक्षय सूद ने जब लंगर प्रभारी से इस घोर लापरवाही का सबब जानना चाहा, तो रसोइए को अपने साहब का परिचय होने पर पसीने छूट गए, लेकिन मंदिर ट्रस्ट चेयरमैन अक्षय सूद ने विनम्रता से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सवाल किसी साहब का नहीं है। बाबा बालक नाथ के दरबार में पहुंचने वाला हर श्रद्धालु उनके लिए साहब से कहीं ज्यादा बढ़कर है और यही श्रद्धालु उनके वेतन को न्यायोचित करेंगे। अक्षय सूद ने कड़े तेवर अपनाते हुए इस कोताही के जिम्मेदार दो लोगों को तुरंत तबदील करने के आदेश दिए। उधर, श्रद्धालुआें व महंत श्रीश्रीश्री 1008 राजेंद्र गिर ने प्रशासन के इन कड़े कदमों का स्वागत करते हुए कहा है कि जब तक मंदिर में कर्मचारियों और अधिकारियों की जवाबदेही फिक्स नहीं की जाएगी, तब तक यहां की अलसाई व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं लेगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%82%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews