जमीन धंसने से रेल यातायात रहा बाधित

जमीन धंसने से रेल यातायात रहा बाधित भास्कर न्यूज. धर्मशाला। पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन पर बुधवार को बारिश के कारण जमीन धंसने से दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक रेल यातायात बाधित रहा। एसएचओ आरएनटी शफी मोहम्मद ने बताया कि कोपरलाहड़ रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर की दूरी पर रेलवे लाइन के 87 किलोमीटर के 2 और 3 नंबर के बीच में जमीन धंसने से रेलवे लाइन एक तरफ से बैठ गई थी। जिसके चलते बुधवार को दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक रेल यातायात बाधित रहा। इस दौरान पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे लाइनों पर दो ट्रेनें को कोपरलाहड़ से ही वापिस भेज दिया गया। .. गफूर खान..



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62494-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews