नलवाड़ी मेले में होंगे हाकी मुकाबले

बिलासपुर — 17 से 23 मार्च तक चलने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में इस बार हाकी का नार्थ जोन टूर्नामेंट भी आकर्षण बनेगा। खेल महकमे ने पिछले कुछ सालों से मेले में बंद पड़े इस खेल को दोबारा आरंभ करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा ऑल इंडिया ग्रेड-ए नेशनल टूर्नामेंट कबड्डी और स्टेट लेबल के वालीबाल खेल के प्रबंधन के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शुक्रवार को जिला खेल अधिकारी अरूण शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित मीटिंग में मेले के दौरान वालीबाल व कबड्डी के अलावा इस बार से हाकी खेल को भी शुरू करने का फैसला किया गया है। खेलों के सफल आयोजन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। खिलाडि़यों को आमंत्रित करने के साथ ही मेले में ठहराने व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक प्रबंध किए जाने पर चर्चा हुई। चर्चा में नंदलाल ठाकुर, ज्ञान सिंह चंदेल, सुरेंद्रपाल, विजय सिंह चंदेल, जगदीश कौंडल, एनएल राही, रत्नलाल ठाकुर, दीपक शर्मा, दौलतराम शर्मा, मदनलाल और रविंद्र भट्टा इत्यादि ने भाग लिया। गौरतलब है कि कुछ समय पहले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में हाकी खेल का आयोजन किया जाता था। हाकी को बढ़ावा देने के मकसद से यहां कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर के प्रयासों से खेल का आयोजन किया जाता रहा, लेकिन बाद में अनदेखी के चलते इस खेल को मेले के दौरान बंद कर दिया गया था। ताजा स्थिति में इस बार मेले में हाकी की नॉर्थ जोन प्रतियोगिता करवाए जाने का निर्णय लिया गया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%a8%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%be-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews