सुजानपुर का होगा खूब विकास

सुजानपुर — सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में लघु उद्योग स्थापित करने, स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को भरने, विभिन्न रूटों पर नई बसें चलाने, कुछ गैस एजेंसियां खोलने और सुजानपुर नगर के सुनियोजित विकास के साथ-साथ यहां नगर पंचायत में सचिव व जेई के रिक्त पड़े पदों को भरे जाने का एजेंडा लेकर स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा ने अपने शिमला प्रवास के दौरान संबंधित मंत्रियों और विभागाध्यक्षें के साथ बैठकें कीं। उन्होंने पुरजोर तरीके से अपनी सभी मांगों को सरकार के समक्ष उठाया, ताकि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई गति देने के साथ-साथ यहां की जनता को पेश आ रही विभिन्न समस्यों से निजात दिलाई जा सके। अपने शिमला प्रवास के दौरान राजेंद्र राणा ने स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह, परिवहन व नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों के मंत्री जीएस बाली, उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, शहरी विकास व स्थानीय निकाय मंत्री सुधीर शर्मा से मुलाकात की और सभी मंत्रियों ने उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर ठोस कार्रवाई करने का भरोसा विधायक राजेंद्र राणा को दिया। राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में लघु उद्योग स्थापित करके युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढं़ेगे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a5%82%e0%a4%ac-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews