कुल्लू की कुडि़यों से न टकराना


कुल्लू — कुल्लू जिला के ग्रामीण क्षेत्रों की एक हजार छात्राओं को अपनी रक्षा स्वयं करने के लिए तैयार किया जा रहा है। सर्वशिक्षा अभियान की ओर से जिला भर में अभियान चलाया जा रहा है। जिला के 30 स्कूलों की छात्राओं को कराटे के गुर सिखाए जा रहे हैं। इस कार्य के लिए सर्व शिक्षा अभियान ने निहाल कराटे स्कूल के सैनसाई निहाल, सैनपाई दलीप शर्मा, दिनेश, नरेश, हेमंत ठाकुर और यशपाल, दुनी चंद, प्रकाश, महेश्वर और ओमप्रकाश आदि को कराटे प्रशिक्षक के रूप में अधिकृत किया है। उक्त स्कूलों में कराटे प्रशिक्षण अभियान अक्तूबर माह में शुरू हुआ था, जो फरवरी माह के अंत में पूर्ण होगा। कुल 80 दिन के इस प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं, जिनमें उन्हें बेसिक ट्रेनिंग में हमले को रोकना और हमले से बचाव करना सिखाया गया। इसमें विशेषकर विपरीत परिस्थितियों से लड़ पाने की क्षमता विकसित की गई। निहाल कराटे स्कूल के मुख्य प्रशिक्षक सैनसाई निहाल की देखरेख में चल रहे प्रशिक्षण में अब तक बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रशिक्षण लेने में रुचि दिखाई है। सैनसाई निहाल का कहना है कि छात्राओं ने प्रशिक्षण में भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई है। सभी 30 स्कूलों की करीब एक हजार लड़कियां यह प्रशिक्षण ले रही हैं। सर्वशिक्षा अभियान के माध्यम से चल रहे इन प्रशिक्षणों का मूल उद्देश्य गांव की लड़कियों को अपनी रक्षा के लिए तैयार करना है, ताकि घर से बाहर उनके साथ किसी प्रकार की अश्लील हरकतें न हों तथा कोई भी असामाजिक तत्त्व उन्हें अकेला पाकर उनसे दुर्व्यवहार न कर सके। ऐसा करने वालों से बचने के लिए ही युवतियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सैनसाई निहाल का कहना है कि जिला में अब तक पांच हजार से ज्यादा लड़कियों को निहाल कराटे स्कूल के माध्यम से कराटे का बेसिक व स्पोर्ट्स कराटे का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है, जिनमें से कई छात्राओं ने जिला व राज्य स्तर पर हुई कराटे प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर जिला कुल्लू व अपने गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि आगामी समय में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते रहेंगे तथा जिला कुल्लू कराटे डू एसोसिएशन भी इस कार्य में मदद कर रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%bc%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8-%e0%a4%9f%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews