कुठेड़ा ने पीट डाला क्रस्ट मुठाण

हमीरपुर — कमल युवक मंडल चौकी जंबाला द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता विजय पाल ने मुख्यातिथि के रूप मंे शिरकत की। इस प्रतियोगिता मंे जिला भर की 12 टीमांे ने भाग लिया। एक सप्ताह तक चली प्रतियोगिता में जहां प्रतिभावान खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका, वहीं दूर-दूर से आए खिलाडि़यांे ने खेल भावना का परिचय देते हुए खेल का आनंद उठाया। प्रतियोगिता समापन का फाइनल मैच क्रस्ट मुठाण और कुठेड़ा की टीम में हुआ, जिसमंे कुठेड़ा टीम विजय रही। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने विजेता टीम को 5100 रुपए नकद तथा रनरअप टीम को 2100 रुपए दिए। वहीं मैन आफ दि सीरीज का पुरस्कार 500 रुपए नवजीत सिंह को दिया गया। इस अवसर पर विजय पाल सोहारु ने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी मंे खेलों का बहुत महत्त्व है और जहां युवाआंे को मुकाबलों का दबाव झेलना पड़ता है तब यहां खेल ही एक तरीका है जहां युवाआंे का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्हांेने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर की खेलों और खिलाडि़यांे के प्रति जो प्रेम भावना है वह किसी से छिपी नहीं है। पिछले 10 वर्षों से प्रदेश के इतिहास मंे अनुराग ठाकुर ने खेलों के क्षेत्र मंे खासकर क्रिकेट खेल में प्रदेश को दुनिया भर मंे अलग पहचान दिलाई है। इस अवसर पर उनके साथ अंकुश दत्त शर्मा, अजय प्रसाद, जोगिंद्र कुमार, रजनीश ठाकुर, नवजोत ठाकुर, राजेश ठाकुर, सोनी शर्मा, सिंटू ठाकुर, बुद्धि सिंह, भानू, गोगी सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान लोगों ने मैच देखने का खूब मनोरंजन लिया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews